रायपुर।रायपुर जिले के खमतराई और धरसींवा क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में रायपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो लीव-इन पार्टनर हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरण
घटना 31 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 की रात की है।
आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से हत्या की, जिसमें एक नाबालिग पुत्री और उसकी मां की जान ली गई।
हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए नाबालिग का शव सड़क किनारे फेंक दिया गया।
पुलिस जांच और गिरफ्तारी
पुलिस ने 30 किमी क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डेटा का विश्लेषण किया।
एंटी क्राइम यूनिट और थाना खमतराई की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
घटना में प्रयुक्त चाकू, ई-रिक्शा और मोबाइल जब्त किए गए।
गिरफ्तार आरोपी
- भरतदास दीवान (43), निवासी शिवानंद नगर।
- अनीता लहरे (52), निवासी शिवानंद नगर।
पुलिस टीम को सम्मानित किया गया
इस केस को सुलझाने वाली टीम को ₹10,000 का नगद इनाम दिया गया।