नई दिल्ली:– भारत में बहुत से लोगों के पास प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस लेने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते. इस तरह के गरीब जरूरतमंद लोगों को भारत सरकार की ओर से फ्री ट्रीटमेंट दिया जाता है. इसके लिए भारत सरकार ने पीएम आयुष्मान भारत योजना चलाती है.
सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है. आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध किसी भी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिखाकर कैशलेस इलाज करवाया जा सकता है.
लेकिन इस योजना में सभी बीमारियां और सारे इलाज कवर नहीं होते. अगर आप भी आयुष्मान योजना के तहत किसी खास बीमारी का इलाज करवाना चाहते हैं. तो पहले आप पता कर लें कि कौन सी बीमारियों के इलाज इसमें नहीं होते.
आप घर बैठे इस बात का पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाकर Menu में से Health Benefits Packages पर क्लिक करना होगा. यहां आपको इलाजों की जानकारी मिल जाएगी.
इसके अलावा आप चाहें तो प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के टोल फ्री नंबर 14555 पर काॅल करके भी योजना में जिन बीमारियों का इलाज नहीं होता या जो फ्री इलाज उनके बारे में पता कर सकते हैं. इसके अलावा आयुष्मान भारत ऐप डाउनलोड करके भी इस बारे में पता किया जा सकता है.
गर आप ऑनलाइन इस बारे में चेक नहीं कर पा रहे हैं. तो फिर आप अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल या फिर कॉमन सर्विस सेंटर जाकर के भी जिन बीमारियों का इलाज योजना में शामिल नहीं है. उनके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.