रायपुर। हम दीनदयाल जी के अंत्योदय के सिद्धांत “अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे” इस हेतु कार्य करते हैं उपरोक्त बातें उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पंचायत चुनाव विषय पर पत्रकार वार्ता लेते हुए कही।
विजय शर्मा जी ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करते हुए पहले 18 लाख प्रधानमंत्री आवास पर हस्ताक्षर किए फिर अपने निवास गए। अब हितग्राहियों के मकान बनने प्रारंभ हो गए हैं व 180000 पूर्ण भी हो चुके हैं। अगर यह मकान 5 वर्ष पहले बन जाते तो हमें ज्यादा खुशी होती।
उन्होंने कहा जिस कार्यकर्ता को गरीबों के उनके आवास दिलाने के लिए आंदोलन का नेतृत्व सौपा उसे ही मंत्री बनाकर गरीबों को आवास बांटने का काम बीजेपी की सरकार ही कर सकती है।
उन्होंने कहा के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जनमन के तहत विशेष संरक्षित जनजातियो के पूरे देश के लक्ष्य में से 51% सड़के सिर्फ छत्तीसगढ़ को मिली है।देश में 4781 किलोमीटर की लंबाई के विपरीत सिर्फ छत्तीसगढ़ राज्य में 2449 किलोमीटर लंबाई की सड़क स्वीकृत की गई।
उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र में जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक पहलु , चाहे वह खेती की, किसानी की बात हो, उद्यानिकी की बात हो, सड़क, गाय ,ग्राम पंचायत या ग्रामीण जनजीवन हो भाजपा ने जनहित में उसे प्रभावित किया है।
उन्होंने कहा हमने आदिवासी बंधुओ के जीवन स्तर ऊपर उठने के लिए 5500 सौ रुपए प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता की खरीदी की इससे 12 लाख परिवार को 240 करोड़ की अतिरिक्त आय प्राप्त हुई व चरण पादुका का वितरण पुनः प्रारंभ करने का कैबिनेट ने निर्णय लिया।
उन्होंने कहा आज छत्तीसगढ़ का किसान खाने के लिए नहीं, खजाने के लिए खेती कर रहा है।
हमने उन्हें बकाया 2 साल का धान का बोनस दिया साथ ही
प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 31सौ रुपए प्रति क्विंटल के भाव से धान खरीदी हो रही है।
विष्णु देव सरकार ने कैबिनेट में निर्णय लिया है कि फरवरी के पहले पखवाड़े के भीतर सभी किसानों को उनकी उपज के भुगतान की अंतर राशि का एकमुश्त भुगतान हो जाएगा। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि भाजपा शासन लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन के लिए कार्य करती है।
हम महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपए 70 लाख महिलाओं के खाते में सीधे जमा कर रहे हैं। जिस योजना को कांग्रेस सरकार ने धोखे से महिला समूह से छीन लिया था उस रेडी टू ईट योजना वापस महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपने का निर्णय भाजपा सरकार ने लिया व पांच जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह प्रारंभ भी हो गया है। महिलाओं को अपना स्वयं का स्थान मिले इसलिए 200 महतारी सदन का कार्य प्रारंभ हो रहा है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार सालाना – 562000 मजदूरों को 562 करोड रुपए दिए जाना प्रारम्भ हो चुका है
उन्होंने सिलसिले वार बताया कि अनेक योजनाएं जिनमे पिछले 1 वर्ष में 989 लाख मानव दिवस जिसमें 23 लाख से अधिक परिवार के 40 लाख व्यक्तियों को काम दिया गया।
पत्रकार वार्ता में भाजपा पंचायत चुनाव प्रभारी सौरभ सिंह ने कहा कि जनता का भाजपा के प्रति पूर्ण विश्वास है और केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार पंचायत व नगरीय निकाय में चार इंजन की सरकार होकर जनता के कल्याण और विकास के कार्य करेगी और इस हेतु प्रदेश के सभी 33 जिला पंचायत 146 जनपद और 11672 ग्राम पंचायत क्षेत्र में नत नयन होकर कार्यरत होने के कारण ही भाजपा पर जनता का विश्वास प्रगाढ़ है।
प्रेस वार्ता में भाजपा महामंत्री भरत वर्मा, भाजपा नेता व बस्तर संभाग प्रभारी निरंजन सिंह, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, पंचायत चुनाव प्रदेश समिति सदस्य आकाश विग, एवम श्रीमती किरण बघेल उपस्थित थे।