Advertisement Carousel

111 बैंक खाते फ्रीज, 86 लाख तक हो चुके है संदिग्ध लेनदेन

दुर्ग। स्टेशन रोड स्थित कर्नाटका बैंक शाखा में 86.33 लाख रुपए के संदिग्ध लेनदेन को देखते हुए बैंक में संचालित 111 खातों को गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश एवं पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर मोहन नगर पुलिस ने सीज किया था। मोहन नगर पुलिस ने धारा 317 (2), 317 (4), 318 (4), 61 (2) (ए) के तहत अपराध दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस के अधिकारी खाता सीज किए गए सभी खाताधारकों को मूल दस्तावेज के साथ थाने में उपस्थित होने का आदेश जारी किया था। मोहन नगर थाना में पुलिस खाताधारकों से पूछताछ कर उनके दस्तावेजों की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक कुछ संदेहियों को पूछताछ में लिया गया है और आगे जांच की जा रही है। बताया जाता है कि चार महिला और आठ पुरुष संदेह के दायरे में आए हैं। और भी लोगों से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों देशभर के अलग-अलग राज्य में कई साइबर ठगी के केस हुए हैं, वहां से ठगी के लगभग 86.33 लाख रुपए कर्नाटका बैंक की स्टेशन रोड स्थित शाखा के 111 बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं। इस मामले की जांच भारत सरकार गृह मंत्रालय के पोर्टल बैंक के जरिए भी की जा रही है।

error: Content is protected !!