Advertisement Carousel

एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में दा विंची रोबोटिक सर्जरी की सफलता,डॉ. राजेश सिन्हा ने पहली 14 सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की

रायपुर। एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल, रायपुर ने चिकित्सा जगत में एक नया इतिहास रचते हुए अत्याधुनिक दा विंची रोबोटिक सर्जरी सिस्टम के माध्यम से अब तक 14 सफल सर्जरी पूरी कर ली हैं। इस नई तकनीक से मरीजों को न केवल तेज रिकवरी मिल रही है, बल्कि जटिल सर्जरी भी बेहद सटीक और सुरक्षित तरीके से संभव हो रही है।

रोबोटिक सर्जरी में नई क्रांति
एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल के वरिष्ठ रोबोटिक और लैप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ. राजेश कुमार सिन्हा ने कहा, “दा विंची रोबोटिक सर्जरी मरीजों के लिए पारंपरिक सर्जरी से कहीं अधिक लाभदायक है। यह 3D हाई-डेफिनिशन दृश्य और बेहतर नियंत्रण प्रदान करती है, जिससे सर्जरी अधिक सटीक और प्रभावी होती है।”

रोबोटिक सर्जरी के प्रमुख लाभ:

✔ 3D हाई-डेफिनिशन विज़न: बेहतर दृश्यता और सटीकता।
✔ छोटे चीरे, कम दर्द: पारंपरिक सर्जरी की तुलना में मरीजों को कम तकलीफ होती है।
✔ कम रक्तस्राव और संक्रमण का खतरा: सर्जरी के दौरान अत्यधिक सावधानी और तकनीकी नियंत्रण से जटिलताएं कम होती हैं।
✔ तेज़ रिकवरी: मरीज जल्द ही सामान्य जीवन में लौट सकते हैं।
✔ जटिल सर्जरी में अधिक सटीकता: रोबोटिक आर्म्स सर्जन को अधिक नियंत्रण और सुविधा प्रदान करते हैं।
✔ दवाओं पर कम निर्भरता: तेजी से रिकवरी के कारण मरीजों को कम दवाओं की आवश्यकता होती है।

कौन-कौन सी बीमारियों में फायदेमंद?

एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में यह तकनीक निम्नलिखित बीमारियों के इलाज में कारगर साबित हो रही है:
➡ पित्ताशय (गैलस्टोन) की सर्जरी
➡ हर्निया की सभी प्रकार की सर्जरी
➡ आंत्र और रिफ्लक्स रोगों की सर्जरी
➡ रेक्टल प्रोलैप्स, आमाशय और स्पलीन की सर्जरी
➡ गर्भाशय (यूटरस) से जुड़ी जटिल सर्जरी

क्या है दा विंची रोबोटिक सर्जरी सिस्टम?

यह एक अत्याधुनिक कंप्यूटर-सहायता प्राप्त सर्जरी तकनीक है, जिसमें सर्जन स्पेशल कंसोल पर बैठकर 3D मैग्निफाइड विज़न के जरिए ऑपरेशन करते हैं। रोबोटिक आर्म्स डॉक्टर के निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हैं और पारंपरिक सर्जरी की तुलना में अधिक सटीक और सुरक्षित परिणाम देते हैं।

अस्पताल प्रबंधन का बयान
अजीत कुमार बेलोमकोंडा (फैसिलिटी डायरेक्टर) ने कहा, “हम मरीजों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दा विंची रोबोटिक सिस्टम हमारे डॉक्टरों को अधिक सटीकता और नियंत्रण प्रदान करता है, जिससे मरीजों को कम दर्द और तेज़ रिकवरी का लाभ मिलता है।”

एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल बना अग्रणी चिकित्सा केंद्र

रायपुर और आसपास के मरीजों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि अब उन्हें अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी की सुविधा अपने ही शहर में मिल रही है। एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल अपने अनुभवी डॉक्टरों और अत्याधुनिक तकनीकों के साथ लगातार मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।

error: Content is protected !!