Saturday, April 19, 2025
बड़ी खबर प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी : अधूरे मकानों को...

प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी : अधूरे मकानों को पूर्ण बताकर किया गबन, 3 ठेकेदार समेत 6 पर FIR, 2 रोजगार सहायक बर्खास्त

-

कोरबा।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि गबन करने के मामले में जिले में छह लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इनमें तीन ठेकेदार, दो पूर्व रोजगार सहायक और एक पूर्व आवास मित्र शामिल हैं। कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में पूर्व रोजगार सहायक प्रकाश चौहान और किरण महंत को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

गबन का मामला और आरोपी

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत श्यांग, सिमकेदा और सोल्वा में 72 हितग्राहियों के आवास अधूरे रह गए, जबकि इनका निर्माण पूरा दिखाकर 86 लाख रुपये निकाल लिए गए। इस मामले में जिला स्तरीय जांच समिति गठित कर जांच कराई गई, जिसमें अनियमितता की पुष्टि हुई।

जांच के आधार पर कोरबा जिले के श्यांग थाना में FIR दर्ज की गई है। जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, वे इस प्रकार हैं:

  1. ठेकेदार – मेघनाथ विश्वकर्मा, राजाराम चौहान (ग्राम सिमकेदा), लखनलाल बैगा (ग्राम श्यांग)
  2. रोजगार सहायक (पूर्व) – प्रकाश चौहान (ग्राम श्यांग), किरण महंत (ग्राम सोल्वा)
  3. आवास मित्र (पूर्व) – चंद्रशेखर मंझवार (ग्राम करूमौहा)

अन्य अधिकारियों की भी लापरवाही उजागर

जांच में यह भी सामने आया कि विकासखंड समन्वयक लम्बोदर कौशिक, कलेश्वर चौहान और तकनीकी सहायक नरेंद्र साहू ने बिना भौतिक सत्यापन किए जिओ टैग कर भुगतान स्वीकृत कराया। इसे गंभीर वित्तीय अनियमितता और लापरवाही मानते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

कानूनी कार्रवाई

जनपद पंचायत सीईओ देवानंद श्रीवास के पत्र के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 409, 120-बी और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में आगे की जांच शुरू कर दी है।

Latest news

रायपुर पुलिस की कार्रवाई: लग्जरी वाहनों में ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले 3 सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर: रायपुर पुलिस ने आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान लग्जरी वाहनों में सट्टा...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!