Saturday, April 19, 2025
बड़ी खबर रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, नमो भारत ट्रेन में...

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, नमो भारत ट्रेन में सफर करना हुआ सस्ता

-

नई दिल्ली।  नमो भारत  ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। नमो भारत ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री अब एनसीएमसी कार्ड का उपयोग कर यात्रा में 10 प्रतिशत तक की छूट का लाभ ले सकते हैं।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTVC) की ओर से लॉन्च किए गए लॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम का विस्तार किया गया है, जिसके अंतर्गत ‘नमो भारत’ मोबाइल ऐप के जरिए खरीदे गए टिकटों पर यह छूट दी की जा रही है।

इस छूट के अंतर्गत यात्री जितनी ज्यादा यात्रा करेंगे उतनी ही ज्यादा बचत कर सकेंगे।
लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत नमो भारत से यात्रा करने वाले यात्री खर्च किए गए हर रुपये पर एक प्वाइंट अर्जित कर सकेंगे। हर लॉयल्टी प्वाइंट का मूल्य 10 पैसे होगा। ये सभी प्वाइंट्स यात्री के एनसीएमसी खाते में जमा किए जाएंगे। उदाहरण के तौर पर अगर कोई यात्री नमो भारत में यात्रा के लिए 100 रुपये खर्च करता है तो उसके एनसीएमसी खाते में 100 अंक (10 रुपये के बराबर) जमा किए जाएंगे। यह ऑफर किसी भी कार्ड पर उपलब्ध होगा। स्टेशन के काउंटर पर इन प्लवाइंट्स को रीडीम कराकर छूट प्राप्त की जा सकती है।
रेग्यूलर यात्रियों को लाभ पहुंचाने की कवायद

दरअसल, लॉयल्ल्टी प्रोग्राम नमो भारत के रेग्यूलर यात्रियों को लाभ पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है। जिससे उन्हें हर यात्रा के साथ बचत का लाभ मिल सके। इतना ही नहीं  कागज रहित टिकटिंग के माध्यम से यात्रा सरल हो जाएगी। इसमें कहा गया, ‘‘ऐप डाउनलोड करने पर हर नए उपयोगकर्ता को 50 रुपये मिलेंगे, जो 500 लॉयल्टी पॉइंट के बराबर है। यदि वे एक नए उपयोगकर्ता से ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप का इस्तेमाल करने के लिए कहते हैं तो उसे अतिरिक्त 500 लॉयल्टी पॉइंट मिल सकते हैं।’’ बयान में कहा गया कि लॉयल्टी पॉइंट प्राप्त होने की तारीख से एक वर्ष तक वैध रहेंगे, जिससे लगातार यात्रा और निरंतर ऐप का इस्तेमाल करने को बढ़ावा मिलेगा।

Latest news

21 को बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव

मुख्यमंत्री निवास घेराव की तैयारी को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने लिया बैठक

उप मुख्यमंत्री साव ने 28 स्कूलों में स्मार्ट क्लास-रूम का किया शुभारंभ

स्मार्ट क्लास से विषयों को और अधिक अच्छे से समझ सकेंगे बच्चे, पढ़ाई...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!