Advertisement Carousel

माओवादियों को बड़ा झटका, सुरक्षा बलों ने बरामद किया IED बनाने का सामान

बीजापुर। जिले में माओवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। पामेड़ थाना क्षेत्र में स्थित नवीन सुरक्षा कैंप की स्थापना के बाद से सुरक्षा बल लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में कोबरा 204, 208 और 210 बटालियन की संयुक्त टीम ने तुमरेल के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान माओवादियों द्वारा छिपाकर रखा गया IED बनाने का सामान और अन्य सामग्री बरामद की।

बरामद सामग्री में शामिल:

10 क्विंटल यूरिया

IED बनाने की सामग्री

डेटोनेटर

माओवादी संगठन की काली वर्दी

अन्य नक्सली उपकरण

सुरक्षा बलों ने बरामद विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया है।

नक्सलियों के खिलाफ तेज हुआ अभियान

सुरक्षा बलों द्वारा लगातार इलाके में गश्त और सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। हाल ही में कोमटपल्ली क्षेत्र में भी माओवादियों के एक बड़े डंप का खुलासा हुआ था, जिसमें बीजीएल (बारूदी सुरंग उड़ाने वाला ग्रेनेड लांचर), हथियार बनाने की सामग्री और अन्य उपकरण बरामद किए गए थे।

error: Content is protected !!