Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी घोषित

रायपुर। छत्तीसगढ़ आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की वरिष्ठ अधिकारी निहारिका बारिक सिंह को एसोसिएशन का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।

इसके अलावा, आईएएस अमित कटारिया को उपाध्यक्ष, आईएएस रजत कुमार को सचिव और आईएएस अभिजीत सिंह को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष निहारिका बारिक सिंह राज्य में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं और उनकी गिनती कुशल अधिकारियों में होती है। उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त अमित कटारिया भी अपनी कार्यशैली और प्रशासनिक अनुभव के लिए जाने जाते हैं।

आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन राज्य में प्रशासनिक अधिकारियों के बीच समन्वय, सहयोग और नीतिगत सुधारों को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता है। नई कार्यकारिणी के गठन से एसोसिएशन की गतिविधियों में और अधिक सक्रियता आने की उम्मीद जताई जा रही है।

error: Content is protected !!