रायपुर, 7 फरवरी: शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए लीजेंड 90 लीग के दूसरे दिन गुजरात सैंप आर्मी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिग बॉयस को 6 विकेट से मात दी। चंद्रपाल हेमराज की विस्फोटक बल्लेबाजी इस जीत की मुख्य वजह रही।
बिग बॉयस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 123 रन बनाए। शुरुआत से ही उनका शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया, और मात्र 19 रन के अंदर दो विकेट गिर गए। हालांकि, नमन शर्मा ने शानदार पारी खेली और 29 गेंदों में 5 छक्कों व 2 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। लेकिन बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके। गुजरात के मिगल कमिंस ने 3 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जिससे बिग बॉयस बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही।
गुजरात की आक्रामक बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात सैंप आर्मी की शुरुआत दमदार रही। ओपनर श्रीवत्स गोस्वामी ने 22 रन बनाए, जबकि चंद्रपाल हेमराज ने 32 गेंदों में 6 छक्कों और 8 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 74 रन जड़कर मैच को एकतरफा बना दिया। गुजरात ने यह मुकाबला 18 गेंद शेष रहते ही जीत लिया।
बिग बॉयस की ओर से जितेंद्र गिरी ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की, उन्होंने 2 ओवरों में सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए। हालांकि, यह प्रदर्शन भी उनकी टीम को हार से नहीं बचा सका। हेमराज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
— स्पोर्ट्स डेस्क