रायपुर। रायपुर उत्तर के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी रहे कामरान अंसारी और राधे श्याम विभार ने पूर्व विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा के खिलाफ कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में शिकायत दर्ज कराई। दोनों नेताओं ने कांग्रेस प्रदेश महासचिव मल्कित गैदू को ज्ञापन सौंपकर जुनेजा पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया।
शिकायतकर्ताओं ने कहा कि हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों की हार के लिए जुनेजा जिम्मेदार हैं। उन्होंने चुनाव के दौरान संगठन के हितों के विपरीत काम किया, जिससे कांग्रेस प्रत्याशियों को नुकसान उठाना पड़ा।
इस घटनाक्रम के बाद रायपुर में कांग्रेस के भीतर आंतरिक खींचतान और गहरी होती दिख रही है। पार्टी नेताओं में जुनेजा के रवैये को लेकर असंतोष बढ़ गया है। अब देखना होगा कि पार्टी इस मामले में क्या कदम उठाती है।