रायपुर, 20 फरवरी। अवैध रूप से मवेशी परिवहन करने के मामले में माना थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 मवेशी और परिवहन में प्रयुक्त अशोक लीलैंड वाहन जब्त कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, 19 फरवरी को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन के पीछे डाला में मवेशी भरकर माना की ओर आ रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी माना के नेतृत्व में टेमरी सिग्नल के पास नाकेबंदी की गई। इसी दौरान संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें चार लोग सवार थे। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम विकास कुमार वर्मा, संतोष यादव, शेष नारायण यादव और ख़ोरबहारा यादव बताए।
जब पुलिस ने वाहन की जांच की तो पाया कि डाला तिरपाल से ढका हुआ था। तिरपाल हटाने पर वाहन में मवेशी मिले। आरोपियों से मवेशियों के परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन उन्होंने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1) घ के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही, उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार आरोपी:
- विकास कुमार वर्मा (26) – निवासी कबीर आश्रम, वार्ड नंबर 04, चौरंग, थाना सिमगा, जिला बलौदा बाजार।
- संतोष यादव (47) – निवासी यादव मोहल्ला, वार्ड नंबर 08, लिटिया दादर, थाना बागबाहरा, जिला महासमुंद।
- शेष नारायण यादव (32) – निवासी ग्राम लालपुर, शिव मंदिर के पास, बागबाहरा, जिला महासमुंद।
- ख़ोरबहारा यादव (39) – निवासी वार्ड नंबर 02, हाथी सर अहीर, थाना तारबोड़, जिला नवापाड़ा, ओडिशा।
पुलिस ने वाहन सहित सभी मवेशियों को सुरक्षित जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।