Advertisement Carousel

कांग्रेस विधायक दिलीप लहरिया और बेटे पर भीतरघात के आरोप, शिकायत दर्ज

सुनील सिंह की कलम

बिलासपुर। कांग्रेस विधायक दिलीप लहरिया और उनके बेटे पर त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ काम करने का आरोप लगा है। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव रवि श्रीवास ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में दावा किया गया है कि विधायक और उनके बेटे ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार कर भीतरघात किया, जिससे कांग्रेस को नुकसान हुआ। मामले से जुड़ा एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें कथित रूप से विधायक और उनके बेटे की संलिप्तता उजागर हो रही है।

रवि श्रीवास ने जिला कांग्रेस कमेटी से इस मामले की गंभीरता से जांच करने और संगठन विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। अब इस विवाद को लेकर पार्टी के भीतर हलचल मच गई है।

नेतृत्व करेगा फैसला

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और इसकी जांच की जा रही है। पार्टी नेतृत्व इस मामले पर अंतिम निर्णय लेगा। वहीं, विधायक दिलीप लहरिया ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश है।

अब देखना होगा कि कांग्रेस इस मामले पर क्या रुख अपनाती है और क्या विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या नहीं।

error: Content is protected !!