सुनील सिंह की कलम
बिलासपुर। मंगला चौक स्थित सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल में शुक्रवार को एक गंभीर हादसा हो गया। स्कूल के टॉयलेट में हुए सोडियम ब्लास्ट में चौथी कक्षा की एक छात्रा झुलस गई। छात्रा को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना के बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।
सूत्रों के अनुसार, अन्य कक्षा के कुछ छात्रों ने सोडियम के टुकड़े को एल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर टॉयलेट सीट पर रख दिया था। जब छात्रा टॉयलेट गई और फ्लश दबाया, तो पानी के संपर्क में आते ही सोडियम में धमाका हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि छात्रा झुलस गई और वहां मौजूद अन्य छात्र घबरा गए।
परिजनों में आक्रोश, स्कूल प्रशासन सवालों के घेरे में
घटना की सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन स्कूल पहुंचे और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। आक्रोशित अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में छात्रों की सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है और इस तरह की खतरनाक चीजें स्कूल में कैसे पहुंचीं, इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए।
मामले की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस स्कूल पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सोडियम स्कूल में कैसे पहुंचा और छात्रों को इसके बारे में जानकारी कहां से मिली।
स्कूल प्राचार्य सुनित कुमार ने कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हमने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जाएगा। सभी छात्रों को सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।”
स्कूल की एक महिला कर्मचारी ने बताया कि घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल था और सभी शिक्षक एवं स्टाफ तुरंत छात्रा की मदद में जुट गए।
क्या कहती है विशेषज्ञों की राय?
रसायन विज्ञान के विशेषज्ञों के अनुसार, सोडियम एक अत्यधिक क्रियाशील धातु है जो पानी के संपर्क में आते ही तेज प्रतिक्रिया करता है और विस्फोटक प्रभाव डाल सकता है। यह घटना दर्शाती है कि छात्रों को खतरनाक रसायनों के प्रति जागरूक करने और स्कूल में सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने की जरूरत है।
अभिभावकों ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
घटना के बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से सुरक्षा उपायों को कड़ा करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते सतर्कता बरती जाती तो यह हादसा टल सकता था।
पुलिस ने मामले की जांच जारी रखी है और जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।