रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में एक और बड़ा फैसला आया है। विशेष अदालत ने अनवर ढेबर की याचिका को स्वीकार करते हुए डिस्टलरी मालिकों और संबंधित कंपनियों को भी आरोपी बनाने का आदेश दिया है। अब इस घोटाले में कुल 8 नई कंपनियों और व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है।
ये हैं नए आरोपी:
- Welcome Distilleries
- Bhatiya Wine Merchants
- CG Distilleries
- M/s Next Gen
- Dishita Ventures
- Om Sai Beverages
- Siddarth Singhania
- M/s Top Securities
10 मार्च को अगली सुनवाई
विशेष अदालत में इस मामले की अगली सुनवाई 10 मार्च को होगी। इससे पहले, अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा ने डिस्टलरी मालिकों को भी आरोपी बनाने के लिए याचिका दाखिल की थी। अब कोर्ट ने इस पर मुहर लगाते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) और EOW/ACB की जांच को और विस्तार दे दिया है।
EOW ने पेश किया जवाब
मामले की जांच कर रही EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) और ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने अदालत में अपना जवाब पेश किया था। इस फैसले के बाद आबकारी घोटाले से जुड़े अन्य लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
अब सभी की नजरें आगामी सुनवाई पर टिकी हैं, जिसमें इस घोटाले से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।