Advertisement Carousel

बहुचर्चित CD कांड में कोर्ट पहुंचे बघेल, 4 मार्च को अगली सुनवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल मचाने वाले CD कांड की सुनवाई आज रायपुर की विशेष सीबीआई अदालत में हुई। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को समन जारी किया गया था। अदालत में सभी आरोपी आज पेश हुए, जिसमें कैलाश मुरारका भी शामिल रहे।

सीबीआई की जांच में सामने आया है कि 2017 में बॉम्बे के मानस नाम के व्यक्ति ने यह सीडी जारी की थी। इसके पीछे पैसों के लेन-देन का भी मामला जुड़ा बताया जा रहा है। बचाव पक्ष के वकील फैसल रिजवी ने कहा कि अगली सुनवाई 4 मार्च को होगी, जिसमें इस मामले में बहस होगी।

विशेष न्यायाधीश भूपेश कुमार बसंत की अदालत में पेश हुए सभी आरोपियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस बहुचर्चित मामले की हर सुनवाई पर राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो जाता है। अब 4 मार्च को अगली पेशी में क्या नए खुलासे होते हैं, इस पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।

error: Content is protected !!