धमतरी, कुरूद: प्यार, भरोसा और साथ निभाने की कसमें खाकर बना 20 साल का रिश्ता सिर्फ तीन शब्दों में खत्म कर दिया गया! कुरूद के इंदिरा चौक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सैय्यद अशरफ अली नामक शख्स ने अपनी पत्नी आरिफ खातून को ‘तलाक-तलाक-तलाक’ कहकर छोड़ दिया और फिर अपनी सगी साली से निकाह रचा लिया।
आरिफ खातून, जो तीन बच्चों की मां हैं, अब दर-दर भटक रही हैं और कानून से न्याय की गुहार लगा रही हैं। उनका कहना है कि जब उन्होंने समाज से मदद मांगी तो उनके शौहर ने धमकी देना शुरू कर दिया।
तीन तलाक अब गैरकानूनी, फिर भी बेखौफ?
गौरतलब है कि भारत में तीन तलाक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग चुका है और ऐसा करने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। बावजूद इसके, सैय्यद अशरफ अली ने न सिर्फ अपनी पत्नी को तलाक दिया बल्कि साली से शादी कर, तीनों बच्चों को लेकर अलग रहने लगा।
पीड़िता ने कुरूद थाना और धमतरी कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है और मांग की है कि उनके पति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। वहीं, आरिफ खातून के भाई ने तो सरकार से सैय्यद अशरफ अली को फांसी तक की मांग कर डाली!
अब देखने वाली बात होगी कि क्या कानून इस मुस्लिम महिला को न्याय दिला पाएगा या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा?