रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन भारत माला प्रोजेक्ट को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए। इस मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि भारत माला प्रोजेक्ट देशभर में प्रसिद्ध हो रहा है और इसे पूरी पारदर्शिता के साथ लागू किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार जनता के विश्वास पर खरी उतरेगी और इस परियोजना से देश के विकास को गति मिलेगी।
वहीं, कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने इस प्रोजेक्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस इस मामले में जांच की मांग करेगी और पत्राचार के माध्यम से शिकायत भी दर्ज कराएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियां जनता के हितों के खिलाफ हैं, और कांग्रेस इसे उजागर करने का काम करेगी।
भारत माला प्रोजेक्ट को लेकर दोनों दलों की बयानबाजी से साफ है कि यह मुद्दा आने वाले दिनों में प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका निभाएगा।
