रायपुर, 15 मार्च 2025: होली के दौरान शहर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर रायपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। यातायात पुलिस और जिला पुलिस की संयुक्त चेकिंग में 329 वाहनों को जप्त किया गया, जिसमें 78 वाहन चालक नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए। इन सभी मामलों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

होली पर्व 13 और 14 मार्च को मनाया गया, जिसके मद्देनजर शहर में शांति एवं सौहार्दपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस ने सख्ती दिखाई। डॉ. लाल उमेद सिंह (उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर) के निर्देशन में एडिशनल एसपी एवं डीएसपी के नेतृत्व में 50 प्रमुख चौक-चौराहों पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए थे।
251 वाहन चालकों पर भी हुई कार्रवाई
चेकिंग के दौरान 251 वाहन चालकों को तीन सवारी वाहन चलाने के कारण रोका गया और उनके वाहन जप्त किए गए।
रायपुर पुलिस ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने और सुरक्षित यात्रा करने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई शहर में दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए की गई।