धमतरी। जिले के बिरेझर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एनएच-30 पर दरबा गांव के पास बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे टहल रहे लोगों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई दहशत भरी दास्तां
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में थी और अचानक सड़क किनारे चलते लोगों को कुचलते हुए नाले में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
बिरेझर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले की जांच जारी है।
ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन से की यह मांग
घटना के बाद से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात नियंत्रण के कड़े कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।