Advertisement Carousel

शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, पांचवीं बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी की जगह अंशकालीन स्वीपर ने दी परीक्षा

अंबिकापुर। शिक्षा विभाग की लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लखनपुर विकासखंड के ग्राम तिरकेला के आश्रित ग्राम सुगाआमा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में पांचवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में अंशकालीन स्वीपर को विद्यार्थी की जगह परीक्षा देते हुए पाया गया। इस घटना का वीडियो परीक्षा हाल में कैमरे में कैद हो गया है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 9 से 11 बजे तक हिंदी की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान एक छात्र की जगह पर स्कूल का अंशकालीन स्वीपर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। जब यह मामला सामने आया तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिंहा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह एक गंभीर लापरवाही है। उन्होंने कहा कि संबंधित केंद्राध्यक्ष पर सख्त कार्यवाही की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।

जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिंहा ने कहा:
“यह एक बेहद गंभीर मामला है। लापरवाही बरतने वाले केंद्राध्यक्ष पर उचित कार्यवाही की जाएगी। शिक्षा की पवित्रता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।”

यह घटना शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े करती है। अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारियों पर कब और कैसी कार्रवाई होती है।

error: Content is protected !!