सुकमा, छत्तीसगढ़ — नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बुधवार को 6 महिला नक्सलियों सहित कुल 9 हार्डकोर नक्सलियों ने सुकमा एसपी किरण चौहान और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों पर कुल 52 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
52 लाख के इनामी नक्सलियों ने छोड़ा हथियार
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में PLGA बटालियन 1 की प्लाटून नंबर 2 का एक सदस्य भी शामिल है, जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसके अलावा दो महिला नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था।
इनाम की सूची:
- 2 पुरुष और 4 महिला नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम
- 2 महिला नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम
- 1 महिला नक्सली पर 2 लाख रुपये का इनाम
- 2 अन्य महिला नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम
नक्सलियों ने बताया समर्पण का कारण
नक्सलियों ने आत्मसमर्पण के दौरान बताया कि वे छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। साथ ही, अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार स्थापित हो रहे सुरक्षा कैंप और पुलिस के बढ़ते दबाव ने भी उन्हें हथियार छोड़ने पर मजबूर किया।
पुलिस की रणनीति लाई रंग
सुकमा एसपी किरण चौहान ने कहा कि डीआरजी, नक्सल सेल, आसूचना शाखा, थाना चिंतागुफा, 2 वाहिनी सीआरपीएफ और 204 कोबरा वाहिनी की संयुक्त कोशिशों से यह सफलता मिली है। पुलिस प्रशासन ने इन सभी को पुनर्वास योजना के तहत लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है।