सुकमा, 29 मार्च — छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में जगदीश उर्फ बुधरा का नाम प्रमुख है, जो दरभा डिवीजन का इंचार्ज था और उस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था। सुकमा एसपी किरण चौहाण ने इसकी पुष्टि की है।
प्रमुख नक्सली जगदीश की हुई पहचान
जगदीश उर्फ बुधरा, जो साउथ जोनल कमेटी (SZC) का सदस्य था, झीरम घाटी हमले और 2023 में अरणपुर में DRG के जवानों पर हुए हमले में शामिल था। वह ग्राम पिट्टेडब्बा, थाना कूकानार और ग्राम पाउरगुडेम, थाना पामेड़, जिला सुकमा का निवासी था।
सुरक्षाबलों का जज्बा सराहनीय
सुकमा एसपी किरण चौहाण और DIG कमलोच कश्यप ने सफल ऑपरेशन के बाद जवानों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। मुठभेड़ में DRG के दो जवान घायल हुए हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जारी है।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, “जवानों की बहादुरी से यह बड़ी सफलता मिली है। 85 दिनों में 133 नक्सलियों का खात्मा हुआ है और 2700 से 2800 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सरकार की अपील है कि जो भी इस कार्य में लगा है, वे आत्मसमर्पण करें। सरकार उनके पुनर्वास में पूरी मदद करेगी।”
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा “सुकमा में सुरक्षाबलों की बहादुरी को नमन करता हूं। मानवता विरोधी नक्सलवाद को खत्म करने की दिशा में जवानों की यह कामयाबी सराहनीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त करने का संकल्प पूरा होगा।”
नक्सलवाद खत्म करने की ओर बड़ा कदम
यह मुठभेड़ सुरक्षाबलों की उस मुहिम का हिस्सा है, जो नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए चल रही है। सरकार और सुरक्षाबल लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में ऑपरेशन चला रहे हैं और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने की कोशिश कर रहे हैं।