केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने कार्यक्रम स्थल पर लगेंगे हेल्प डेस्क
रायपुर। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर आदि शक्ति की आराधना के साथ सामाजिक संस्था नवसृजन मंच द्वारा बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘बिटिया जन्मोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 2 अप्रैल को वृंदावन हॉल, सिविल लाइन में संपन्न होगा। संस्था द्वारा यह आयोजन पिछले 10 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। इस बार 201 ऐसी नवजात बेटियों का सम्मान किया जाएगा, जो बीते 6 महीनों के भीतर जन्मी हैं।
बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने हेतु उनके माता-पिता को सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही, शिशु देखभाल के लिए आवश्यक वस्तुओं की एक बेबी किट भी उपहारस्वरूप दी जाएगी, जिसमें फ्रॉक सहित अन्य उपयोगी वस्तुएं शामिल होंगी। कार्यक्रम के दौरान 201 कन्याओं का पूजन भी किया जाएगा।
माताओं को मिलेगा पोषण और सरकारी योजनाओं की जानकारी
बिटिया के जन्म के बाद माताओं के आहार एवं पोषण से संबंधित जानकारी आहार विशेषज्ञ डॉ. शिल्पी अनुभूति द्वारा दी जाएगी। इसके साथ ही, केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे कि नोनी सुरक्षा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मातृत्व सुरक्षा योजना की जानकारी भी कार्यक्रम में दी जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा, जहां पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया भी पूर्ण की जाएगी। इसके लिए विभाग के संबंधित अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
मुख्य अतिथि और गणमान्यजन रहेंगे उपस्थित
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े उपस्थित रहेंगी, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती मिनल चौबे इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी। नवसृजन मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि संस्था बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने हेतु वर्ष में दो बार – शारदीय और चैत्र नवरात्रि में भव्य आयोजन करती है। साथ ही, सरकारी अस्पतालों में भी समय-समय पर छोटे स्तर पर आयोजन होते रहते हैं।
नन्हीं माताओं का कन्या पूजन एवं कन्या भोज
कार्यक्रम के दौरान नन्हीं माताओं द्वारा कन्या पूजन एवं कन्या भोज का भी आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए नवसृजन मंच के सदस्यगण – अमरजीत सिंह छाबड़ा, डॉ. देवाशीष मुखर्जी, कांतिलाल जैन, किशोर महानंद, डॉ. प्रीति सतपथी, मनीषा सिंह, डॉ. रश्मि चावरे, विनय शर्मा, मनोज जैन, नरेश नामदेव, डॉ. यूलेन्द्र राजपूत, श्रद्धा राजपूत, राजेश साहू सहित राजधानी की प्रतिष्ठित संस्थाओं से जुड़े प्रमुखजन अपना योगदान दे रहे हैं।