Friday, May 2, 2025
बड़ी खबर बिलासपुर रेलवे स्टेशन में एंबुलेंस न मिलने पर हाईकोर्ट...

बिलासपुर रेलवे स्टेशन में एंबुलेंस न मिलने पर हाईकोर्ट सख्त, स्वास्थ्य विभाग और रेलवे से मांगा जवाब

-


बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में एंबुलेंस की सुविधा न मिलने और दंतेवाड़ा में समय पर चिकित्सा न मिल पाने से दो लोगों की मौत के मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। कोर्ट ने राज्य सरकार की मुफ्त एंबुलेंस सेवा योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा है कि योजनाएं होने के बावजूद जब ज़रूरतमंदों को सुविधा नहीं मिल रही, तो यह गंभीर लापरवाही का मामला है।

कोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव और बिलासपुर रेलवे के डीआरएम से विस्तृत जवाब तलब किया है और पूछा है कि व्यवस्था में सुधार के लिए अब तक क्या कदम उठाए गए हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट करने को कहा गया है कि इमरजेंसी की स्थिति में एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध क्यों नहीं हो पाती।

मामले की सुनवाई एक मीडिया रिपोर्ट के आधार पर जनहित याचिका के रूप में शुरू हुई है। रिपोर्ट में बताया गया कि रायपुर से बिलासपुर होते हुए बुढ़ार जा रही 62 वर्षीय कैंसर पीड़िता रानी बाई की ट्रेन में मौत हो गई। बिलासपुर स्टेशन पहुंचने पर शव को कुली के सहारे स्ट्रेचर में बाहर लाया गया, लेकिन वहां तैनात एंबुलेंस ड्राइवर शव ले जाने से मना कर दिया। काफी देर तक इंतजार के बाद परिजनों ने दूसरी एंबुलेंस का इंतजाम किया और एक घंटे की देरी से रवाना हो सके।

दूसरी ओर, दंतेवाड़ा जिले के गीदम में एक मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए 108 सेवा को बार-बार कॉल करने के बावजूद एंबुलेंस 11 घंटे देर से पहुंची। इलाज में हुई देरी के कारण मरीज की मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया।

डिवीजन बेंच ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य विभाग और रेलवे की घोर लापरवाही है। मरीजों को समय पर एंबुलेंस न मिलना, न सिर्फ सेवा में कमी को दर्शाता है, बल्कि यह मानवाधिकारों का भी उल्लंघन है। हाईकोर्ट ने इस मामले को बेहद गंभीर माना है और जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई के संकेत दिए हैं।


Latest news

बिलासपुर पुलिस ने नशीले पदार्थ व हथियारों के साथ शातिर अपराधी को दबोचा

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों...
- Advertisement -

सीएम साय से नक्सल हिंसा पीड़ितों के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

बस्तर को नक्सलवाद से पूर्णतः मुक्त कराने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध...

“ऐतिहासिक अन्यायों को सुधारने का साहस और संकल्प है मोदी जी में”: वक्फ विधेयक पर रायपुर में बोले डॉ. जितेंद्र सिंह

रायपुर, 1 मई:केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान राज्य...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!