भाटापारा, बलौदाबाजार।
भाटापारा विधायक इंद्र साव के निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) डिगेश्वर गागड़ा ने शनिवार को अपने निवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना विधायक निवास के पास स्थित उनके घर में घटी, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
डिगेश्वर गागड़ा विगत एक वर्ष से विधायक इंद्र साव की सुरक्षा में तैनात थे। घटना की जानकारी मिलते ही भाटापारा शहर पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (APS) मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, आत्महत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है।
विधायक इंद्र साव ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि डिगेश्वर एक कर्तव्यनिष्ठ जवान थे और यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है।
पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। परिजनों और सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असल वजह सामने आ सके।