रायपुर/नई दिल्ली, 16 अप्रैल:
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में देशभर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.29 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं और 573 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां फ्रीज की हैं। यह कार्रवाई दिल्ली, मुंबई, इंदौर, अहमदाबाद, चेन्नई, चंडीगढ़ और ओडिशा के संबलपुर समेत कई शहरों में की गई।
क्या है महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामला?
ईडी की जांच में सामने आया है कि ‘महादेव ऑनलाइन बुक ऐप’ एक संगठित सट्टेबाजी नेटवर्क है, जो अवैध वेबसाइट्स के जरिए लोगों को जोड़कर उन्हें फर्जी ID देकर ऑनलाइन सट्टा खेलने की सुविधा देता है। इसमें क्रिकेट, कैसीनो, कार्ड गेम्स जैसे खेलों पर दांव लगवाए जाते हैं।
अब तक की कार्रवाई:
- 170 से अधिक लोकेशनों पर छापे
- 13 गिरफ्तारियां
- 3002.47 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज/सीज/अटैच
- 74 कंपनियों/संस्थानों को आरोपी बनाया गया
- 5 चार्जशीट दाखिल की जा चुकी हैं
- जांच अब भी जारी है।
क्या फ्रीज की गई संपत्तियों में शामिल है:
- नकदी
- सिक्योरिटीज
- बॉन्ड्स
- डिमैट अकाउंट्स
ईडी का कहना है कि इस नेटवर्क का संचालन भारत से बाहर बैठकर किया जा रहा था और इसमें हवाला, क्रिप्टोकरेंसी और शेल कंपनियों के ज़रिए धन की हेराफेरी की जाती थी।
ईडी ने आम जनता को आगाह किया है कि वे इस तरह के अवैध ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से दूर रहें। साथ ही, इन मामलों में शामिल किसी भी व्यक्ति या संस्था पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।