रायपुर, संवाददाता:
राजधानी रायपुर में नकली सुरक्षा होलोग्राम और ढक्कन लगाकर शराब बेचने के गोरखधंधे का बड़ा खुलासा हुआ है। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नकली होलोग्राम, ढक्कन और स्टीकर जब्त किए गए हैं।
कार्रवाई आमानाका थाना क्षेत्र में स्थित तेन्दुआ के बी.एच. ढाबा और बीरगांव के लक्ष्मी कॉम्पलेक्स स्थित श्री गणेश प्रिंटर्स पर की गई।
ढाबा संचालक सकंटमोचन सिंह अवैध रूप से नकली होलोग्राम और ढक्कन लगी शराब बेच रहा था। ढाबे से विभिन्न डिस्टिलरी के नकली स्टीकर, ढक्कन और भारी मात्रा में नकली सुरक्षा होलोग्राम सीट जब्त की गईं।
वहीं, श्री गणेश प्रिंटर्स नामक प्रिंटिंग प्रेस से 371 नकली होलोग्राम सीट, एक पेन ड्राइव, और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। यहां देशी प्लेन मदिरा में लगने वाले नकली होलोग्राम बनाए जा रहे थे।
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि यह नकली माल रायपुर से अन्य जिलों में भी भेजा जा रहा था।
दोनों आरोपियों — सकंटमोचन सिंह और गणेश चौरसिया — को गिरफ्तार कर लिया गया है और आबकारी विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।