रायपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजातालाब कुंद्रापारा इलाके में सोमवार को एक घर से 50 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान रत्नेश सावरकर के रूप में हुई है, जो संस्कृति विभाग में कार्यरत था। वह अपने घर में अकेला रहता था।
सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है और परिजन व जानने वाले रत्नेश सावरकर की मौत से सदमे में हैं।