वीडियो वायरल, एसएसपी ने एएसआई को किया निलंबित, विभागीय जांच के आदेश
बिलासपुर। सुनील सिंह की कलम….
चार महीने से लापता नाबालिग बेटी को वापस लाने के बदले एक पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। कोटा थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (ASI) हेमंत पाटले पर नाबालिग को राजस्थान से बरामद करने के एवज में 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता की लोकेशन राजस्थान में ट्रेस हुई थी। परिवार ने जब पुलिस से मदद मांगी तो एएसआई हेमंत पाटले ने रकम की मांग कर दी। वायरल वीडियो के आधार पर बिलासपुर एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसआई को निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
एसएसपी ने कहा कि पुलिस विभाग में इस तरह के आचरण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।