:
रायपुर, 1 मई। राजधानी रायपुर में बुधवार रात आए भीषण आंधी-तूफान के बाद कई क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हुआ। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने देर रात तक प्रभावित इलाकों का दौरा किया और राहत कार्यों की निगरानी की।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर समस्याओं की जानकारी ली और मौके पर ही संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। गौरव पथ क्षेत्र में सड़कों पर गिरे पेड़ों की डालियों को तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया, जिससे आवागमन बहाल किया जा सके।
खोखोपारा और लाखेनगर जैसे इलाकों में अधिकारियों ने स्वयं उपस्थित होकर राहत कार्यों की समीक्षा की। स्थानीय निवासियों द्वारा बताई गई बिजली, पेड़ गिरने और सड़क बाधा जैसी समस्याओं को तत्काल हल किया गया।
इस मौके पर नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, एसडीएम नंदकुमार चौबे, सीएसईबी के अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
प्रशासन की तत्परता से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।
