Advertisement Carousel

लोनावाला में आयोजित राष्ट्रीय आयुष मिशन सम्मेलन में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

आयुष मिशन के तहत देशभर में आयुष क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों, योजनाओं और उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा

रायपुर, 1 मई 2025/
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज महाराष्ट्र के कैवल्यधाम योग इंस्टिट्यूट, लोनावाला में आयोजित राष्ट्रीय आयुष मिशन सम्मेलन में भाग लिया। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री प्रतापराव जाधव जी भी उपस्थित रहे।

सम्मेलन में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत देशभर में आयुष क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों, योजनाओं और उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा हुई। श्री जायसवाल ने छत्तीसगढ़ में आयुर्वेदिक चिकित्सा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला, जिसमें आयुष सेवाओं को ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों तक पहुंचाने के प्रयास शामिल हैं।

सम्मेलन के दौरान आयोजित राउंड टेबल डिस्कशन में श्री जायसवाल ने विभिन्न राज्यों के मंत्रियों और आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय आयुष मिशन के माध्यम से आयुष सेवाओं को और अधिक मजबूत और सशक्त बनाने पर विचार-विमर्श किया। इस चर्चा में आयुष क्षेत्र में नवाचार, प्रशिक्षण, और बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधिगण, आयुष विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, और गणमान्यजन उपस्थित रहे। श्री जायसवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे पी नड्डा के मार्गदर्शन में आयुष मिशन को लगातार बढ़ावा मिल रहा है और इस चिकित्सा पद्धति परlलोगों का विश्वास भी बढ़ रहा है। श्री जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में आयुष मिशन को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है और इसका सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में चल रही योजनाओं को केंद्र की मदद से ने वाले समय में और प्रभावी बनाने की कोशिश लगातार जारी है।

error: Content is protected !!