Advertisement Carousel

बिलासपुर पुलिस ने नशीले पदार्थ व हथियारों के साथ शातिर अपराधी को दबोचा

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों और अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त शातिर अपराधी शहबाज उर्फ शीबू खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तीन पिस्टल, 26 जिंदा कारतूस, 7 खाली खोखे, 30 नशीली कफ सिरप की शीशियां और तस्करी में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में बताया कि थाना सिविल लाइन को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी सफारी स्टॉर्म वाहन में नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए उप निरीक्षक विष्णु यादव ने तत्काल पेट्रोलिंग टीम के साथ राजीव गांधी चौक के पास घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं और हथियार बरामद हुए।

पुलिस की तत्परता और साहसिक कार्रवाई के चलते आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी के नेटवर्क और नशीले पदार्थों के स्रोत की जांच में जुटी है। साथ ही आरोपी के सहयोगियों की गैंग हिस्ट्रीशीट भी तैयार की जा रही है।

error: Content is protected !!