रायपुर। राजधानी रायपुर में होटलों और लॉज में सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सभी होटल और लॉज संचालकों की बैठक ली। इस दौरान महापौर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना वैध पहचान पत्र (आईडी प्रूफ) के किसी भी व्यक्ति को कमरा नहीं दिया जाए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में महापौर ने सभी संचालकों को अपने प्रतिष्ठानों में सुचारु वाहन पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने, स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग देने और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि 50 किलोग्राम से अधिक कचरा उत्पन्न करने वाले संस्थानों को स्वयं कचरे की प्रोसेसिंग करनी होगी और हर माह ‘जीरो वेस्ट इवेंट’ आयोजित करना अनिवार्य होगा।
महापौर ने संचालकों से आग्रह किया कि होटल की नालियों में शौचालय या रसोई का अपशिष्ट न जोड़ा जाए और रसोई से निकलने वाला गीला कचरा नगर निगम की अनुमति से स्थापित एसटीपी के जरिए ही निस्तारित किया जाए। उन्होंने रेस्टोरेंट व बेकरी कर्मचारियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, साफ-सफाई, शुद्ध खाद्य सामग्री के उपयोग और किचन में हाइजीनिक वातावरण बनाए रखने पर भी जोर दिया।
बैठक में नगर निगम के अधिकारीगण, जैसे अपर आयुक्त श्री यू.एस. अग्रवाल, डॉ. अंजलि शर्मा, डॉ. तृप्ति पाणीग्रही व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
महापौर ने सभी संचालकों से रायपुर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर शहर बनाने के लिए सक्रिय भागीदारी की अपील की।
