दुर्ग-भिलाई में उद्योगपतियों, बिल्डरों और डॉक्टरों के ठिकानों पर छापा; भारी मात्रा में दस्तावेज, नगदी व ज्वेलरी जब्त
रायपुर/दुर्ग।
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित आबकारी घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (ACB) ने सोमवार सुबह से राज्यभर में बड़ी कार्रवाई शुरू की। घोटाले से जुड़े मुख्य आरोपियों के करीबियों और काली कमाई को सफेद करने वाले कारोबारियों के ठिकानों पर दुर्ग, भिलाई, धमतरी और महासमुंद समेत कई जिलों में एकसाथ दबिश दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्ग-भिलाई में 25, धमतरी में 1 और महासमुंद में 2 स्थानों पर EOW की टीमें पहुंचीं। बताया जा रहा है कि इन कारोबारियों ने आबकारी घोटाले की अवैध कमाई को विभिन्न माध्यमों से वैध निवेश में बदलने की कोशिश की थी। इस कड़ी में निवेश के दस्तावेज, डिजिटल डाटा, नगदी और ज्वेलरी जब्त की गई है।
