अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के लुण्ड्रा ब्लॉक में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। ग्राम डाबरी में तालाब में नहाने के दौरान दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद जब परिजन बच्चों का पोस्टमार्टम कराने रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, तो वहां मौजूद डॉक्टर ने प्रति शव 10-10 हजार रुपये की मांग की।
परिजनों के पास पैसे नहीं होने के चलते डॉक्टर ने शव वाहन की भी व्यवस्था नहीं कराई। मजबूरन परिजन अपने मृत बच्चों को मोटरसाइकिल पर लेकर घर लौटे।
इस अमानवीय घटना को हमने प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। सरगुजा कलेक्टर विलास भास्कर ने स्वयं ग्राम पंचायत सिलसिला पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और मामले की गंभीरता को देखते हुए लुण्ड्रा बीएमओ डॉ. राघवेंद्र चौबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
कलेक्टर ने कहा कि यह घटना अधीनस्थ अधिकारियों की घोर लापरवाही का परिणाम है। स्वास्थ्य सेवाओं में ऐसी संवेदनहीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इधर, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे इस पूरे मामले की त्वरित जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।