Advertisement Carousel

अबूझमाड़ मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली ढेर DKSZC का कुख्यात कैडर यसन्ना उर्फ जंगू नवीन मारा गया


नारायणपुर। अबूझमाड़ के घने जंगलों में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) का वांछित नक्सली यसन्ना उर्फ जंगू नवीन मुठभेड़ में मारा गया। उस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने ₹25 लाख का इनाम घोषित किया था।

मारे गए नक्सली की पहचान सज्जा वेंकट नागेश्वर राव के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष थी। वह आंध्रप्रदेश के प्रकाशम जिले का निवासी था और लंबे समय से नक्सल संगठन में सक्रिय था। उसके अन्य कोड नाम राजन्ना, मधु और यसन्ना भी सुरक्षा एजेंसियों के रिकॉर्ड में दर्ज हैं।

सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, राव साउथ जोनल कमेटी का सदस्य था और रणनीतिक स्तर पर कई नक्सली गतिविधियों का संचालन कर रहा था। मुठभेड़ के दौरान भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है।

इस कार्रवाई को नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों की एक बड़ी जीत माना जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि यसन्ना की मौत से संगठन को झटका लगा है और अंदरूनी संरचना पर भी इसका असर पड़ेगा।


error: Content is protected !!