Advertisement Carousel

भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता रामजीलाल अग्रवाल का निधन


रायपुर।

रायपुर के वरिष्ठ नागरिक एवं भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता रामजीलाल अग्रवाल का शनिवार को निधन हो गया। वे 96 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे।

परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, स्व. रामजीलाल अग्रवाल की अंतिम यात्रा रविवार को मौलश्री विहार स्थित निवास से निकाली जाएगी। अंतिम संस्कार में राजनीतिक, सामाजिक और व्यावसायिक जगत की अनेक हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।

उनके निधन पर भाजपा नेताओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।


error: Content is protected !!