Advertisement Carousel

भारत मंडपम में प्रधानमंत्री से मिले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नीति आयोग की बैठक में रखी छत्तीसगढ़ की विकास योजनाएं


नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से संक्षिप्त चर्चा की और राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार साझा किए।

मुख्यमंत्री श्री साय, नीति आयोग की बैठक में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बैठक में उन्होंने राज्य की विकास योजनाओं, नक्सलवाद के समाधान तथा बस्तर समेत अन्य क्षेत्रों के समावेशी विकास के लिए राज्य सरकार की नीतियों को प्रस्तुत किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक में छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन योजनाएं तथा औद्योगिक अवसरों की संभावनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सुरक्षा और विकास को प्राथमिकता देते हुए छत्तीसगढ़ को प्रगति और समृद्धि की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन भी उपस्थित थे।


error: Content is protected !!