Advertisement Carousel

श्याम बिहारी जायसवाल बोले – प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में, कांग्रेस आत्ममंथन करे


रायपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले अभी नियंत्रण में हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना को दस्तक दिए एक पखवाड़ा हो गया है और अब तक करीब 50 मामले सामने आए हैं, लेकिन किसी भी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं है।

मंत्री जायसवाल ने कहा कि वर्तमान हालात पुराने कोविड प्रोटोकॉल लागू करने की मांग नहीं करते। अगर ऐसा किया गया, तो पहले जैसी भय की स्थिति फिर से पैदा हो सकती है। उन्होंने कहा कि एहतियातन सभी अस्पतालों को बेड, दवाइयां और ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस पर हमला
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए ‘चुनाव चोरी’ के आरोपों पर भी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह ‘आज न जाने आंगन टेढ़ा’ जैसा मामला है। कांग्रेस को आत्ममंथन करने की जरूरत है कि जब उसकी सरकार महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में थी, तब क्या किया गया?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार संवैधानिक संस्थाओं जैसे चुनाव आयोग को निशाने पर ले रही है, जो उचित नहीं है। इससे जनता का भरोसा इन संस्थाओं से उठ सकता है।

कांग्रेस में चल रही अंदरूनी खींचतान पर भी साधा निशाना
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की कार्यकारिणी को लेकर चल रही खींचतान पर बोलते हुए मंत्री जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस में पिछले एक साल से बदला-बदली का खेल चल रहा है। पार्टी में एकजुटता नहीं है, बल्कि आपसी खींचतान और अहंकार का बोलबाला है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस जब-जब ‘नारा’ देती है या यात्राओं पर निकलती है, तब-तब उसे दुष्परिणाम ही भुगतना पड़ता है।”



error: Content is protected !!