Advertisement Carousel

हजारों साइकिल प्रेमियों ने दिखाई फिटनेस की ताकत, माधुरिमा तुली बनीं ‘फिट इंडिया आइकन’


नई दिल्ली, 8 जून
फिट इंडिया अभियान के तहत राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार सुबह का नजारा कुछ अलग था। ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के 26वें संस्करण में करीब 1000 साइकिल प्रेमियों और फिटनेस उत्साही जुटे। खास बात ये रही कि इस आयोजन में भारतीय रेलवे विशेष सहयोगी के रूप में शामिल रहा।

कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरिमा तुली, पहलवान अनिरुद्ध कुमार और पर्वतारोही नरेंद्र कुमार विशेष अतिथि रहे। माधुरिमा तुली को इस मौके पर युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय ने फिट इंडिया आइकन की उपाधि से सम्मानित किया। माधुरिमा ने फिल्म ‘बेबी’ में अक्षय कुमार के साथ काम किया है और वे राज्य स्तर की एथलीट रह चुकी हैं।

माधुरिमा ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व का पल है। बचपन से मुझे साइकिल चलाना पसंद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने मोटापे के खतरों पर सही बात की है। साइकिल चलाना सस्ता है, आज़ादी देता है और मानसिक रूप से भी फिट रखता है।”

इस आयोजन को देशभर में ज़बरदस्त समर्थन मिला। भारतीय रेलवे के कर्मचारियों, अधिकारियों, खिलाड़ियों समेत 2600 से अधिक साइक्लिंग क्लबों ने भाग लिया। खेलो इंडिया केन्द्रों, एसएआई प्रशिक्षण केन्द्रों, और नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस समेत कई संगठनों ने भी इसे सफल बनाया।

देश भर में अलवर से तिनसुकिया और कुरुक्षेत्र से बोलपुर तक ये आयोजन हुए। साथ में जुम्बा, योग और रोप स्किपिंग जैसी गतिविधियां भी आयोजित की गईं, जिनका संचालन माई भारत, रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और योगासना भारत ने किया।

2024 के अंडर-23 और अंडर-17 एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण विजेता पहलवान अनिरुद्ध कुमार ने कहा, “साइक्लिंग से स्टैमिना, ताकत और फैट लॉस में मदद मिलती है। युवाओं का इस तरह जुटना बहुत सकारात्मक संकेत है।”

पर्वतारोही नरेंद्र कुमार, जो यूरोप की सबसे ऊँची चोटी माउंट एल्ब्रस की चढ़ाई की तैयारी में हैं, ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी की अपील देश के कोने-कोने तक पहुंची है। आज की पीढ़ी नशे और सोशल मीडिया की लत से दूर होकर फिटनेस की राह चुन रही है।”

दिसंबर 2024 में शुरू हुए इस अभियान ने अब तक 10,000+ स्थानों पर 3.5 लाख से ज्यादा लोगों को जोड़ लिया है। महज़ 150 साइकिल चालकों से शुरू हुए इस सफर में अब सितारे, सुरक्षाकर्मी, डॉक्टर, शिक्षक, पत्रकार और कॉरपोरेट प्रोफेशनल्स भी सक्रिय भागीदार बन चुके हैं।


error: Content is protected !!