Advertisement Carousel

नकटी गांववासियों के समर्थन में उतरे सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

रायपुर, 8 जून 2025 — नकटी क्षेत्र में प्रस्तावित विधायक कॉलोनी निर्माण के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों के समर्थन में भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल सामने आए हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

सांसद बृजमोहन ने पत्र में स्पष्ट किया है कि जिस भूमि पर विधायक कॉलोनी बनाने की योजना है, वहां 80 से अधिक गरीब परिवार वर्षों से रह रहे हैं और उन्होंने अपने छोटे-छोटे मकान बनाकर जीवन बसाया है। इन लोगों को उजाड़कर विकास करना अन्यायपूर्ण होगा।

“विकास जरूरी है, लेकिन ऐसा नहीं जो लोगों को बेघर कर दे,” — सांसद बृजमोहन अग्रवाल

सांसद ने कहा कि कॉलोनी यदि बनानी है तो वैकल्पिक स्थल पर बनाई जाए, लेकिन किसी भी स्थिति में गरीबों के आशियानों को उजाड़कर निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए।

यह मुद्दा अब सियासी रंग भी पकड़ता नजर आ रहा है, और देखना होगा कि मुख्यमंत्री इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

error: Content is protected !!