Advertisement Carousel

सुकमा IED ब्लास्ट की जांच SIA को सौंपी गई, गृह विभाग ने दिए आदेश


रायपुर। सुकमा जिले के कोंटा में हुए आईईडी ब्लास्ट की जांच अब स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) करेगी। इस घटना में एडिशनल एसपी आकाश राव गिरेपुंजे शहीद हो गए थे। गृह विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच SIA को सौंपने का निर्णय लिया है और इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

जांच के लिए गठित विशेष टीम में एसआईए के एसपी समेत कुल 6 पुलिसकर्मी शामिल किए गए हैं। टीम को जांच के लिए विशेष निर्देश डीजीपी अरूण देव गौतम और SIA के डायरेक्टर अंकित गर्ग द्वारा दिए गए हैं।

एसआईए की टीम जल्द ही सुकमा के कोंटा पहुंचकर घटनास्थल की गहन जांच शुरू करेगी। टीम पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़कर यह पता लगाएगी कि आखिर इस हमले की साजिश किसने रची थी और इसमें किन-किन लोगों की भूमिका रही।

उल्लेखनीय है कि 9 जून को सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र अंतर्गत गश्त के दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी ब्लास्ट में एडिशनल एसपी आकाश राव गिरेपुंजे शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में शोक और आक्रोश का माहौल है। सरकार ने घटना की हर पहलू से जांच कराने का आश्वासन दिया था, जिसके तहत अब एसआईए को जिम्मेदारी सौंपी गई है।


error: Content is protected !!