Advertisement Carousel

पत्रकार समाज के आईना हैं: विधायक पुरंदर मिश्रा


सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब के पत्रकारिता महोत्सव में पत्रकारों के साहस व जिम्मेदारी पर किया विचारमंथन

रायपुर।
“पत्रकार न सिर्फ खबरें देते हैं, बल्कि समाज की चेतना को भी दिशा देते हैं। वे देश और समाज का आईना हैं जो सच्चाई को निर्भीकता से दिखाने का साहस रखते हैं।” — ये प्रेरक विचार उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरंदर मिश्रा ने रायपुर स्थित होटल बेबीलॉन इन में व्यक्त किए। अवसर था सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब द्वारा आयोजित भव्य पत्रकारिता महोत्सव ‘हस्तियों से बात, सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब के साथ’ का।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, पत्रकार और बुद्धिजीवी मौजूद रहे। लेकिन कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे विधायक श्री मिश्रा के पत्रकारिता पर केंद्रित विचार।

श्री मिश्रा ने अपने ओजस्वी संबोधन में पत्रकारों को लोकतंत्र का प्रहरी बताया। उन्होंने कहा — “लोकतंत्र के चार स्तंभों में से पत्रकारिता वह स्तंभ है, जो बाकी तीनों को जागरूक और जवाबदेह बनाती है। हर समाचार केवल सूचना नहीं बल्कि समाज में विचार, विमर्श और परिवर्तन की लहर पैदा करता है। इसलिए पत्रकारों को चाहिए कि वे हर शब्द की जिम्मेदारी समझें और तथ्यों की जांच के बाद ही समाचार प्रकाशित करें।”

विधायक मिश्रा ने वर्तमान समय में साहसिक, संतुलित और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने मीडिया कर्मियों को निष्पक्ष रहकर निर्भीकता से सच को सामने लाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर रायपुर समेत आसपास के जिलों से सैकड़ों पत्रकार, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने श्री मिश्रा के वक्तव्य को लोकतंत्र और मीडिया की मजबूती के लिए अत्यंत प्रेरणादायक बताया।


error: Content is protected !!