सेवा विस्तार पर कार्यरत बनने वाले प्रदेश के पहले मुख्य सचिव होंगे अमिताभ जैन
रायपुर, 30 जून।
छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक गलियारों में लंबे समय से चल रही अटकलों पर आखिरकार विराम लग गया है। राज्य सरकार की अनुशंसा पर केंद्र सरकार ने प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को सेवा विस्तार देने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही वे सेवा विस्तार पर कार्यरत होने वाले छत्तीसगढ़ के पहले मुख्य सचिव बन गए हैं।
1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमिताभ जैन का कार्यकाल आज, यानी 30 जून को समाप्त हो रहा था। लेकिन केंद्र से औपचारिक स्वीकृति मिलने के बाद अब वे अगले छह महीनों तक मुख्य सचिव पद पर बने रहेंगे। राज्य सरकार ने मौजूदा प्रशासनिक परिस्थितियों, योजनाओं की निरंतरता और अनुभव को देखते हुए उनके सेवा विस्तार की अनुशंसा की थी, जिसे केंद्र ने स्वीकार कर लिया है।
वरिष्ठता के नाम थे चर्चा में
मुख्य सचिव पद को लेकर प्रशासनिक हलकों में कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम चर्चा में थे। माना जा रहा था कि अमिताभ जैन की सेवानिवृत्ति के बाद नए मुख्य सचिव की घोषणा होगी। लेकिन अंततः सरकार ने अनुभव और प्रशासनिक निरंतरता को प्राथमिकता देते हुए सेवा विस्तार का रास्ता चुना।
मुख्यमंत्री का भरोसेमंद चेहरा
अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ सरकार के लिए एक भरोसेमंद और अनुभवी अधिकारी माने जाते हैं। वे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में भी मुख्य सचिव रहे हैं और नई बनी भाजपा सरकार ने भी उन्हें पद पर बनाए रखा। उनके नेतृत्व में सरकार की कई योजनाओं को प्रभावी क्रियान्वयन मिला है। उन्हें वित्तीय प्रबंधन और नीति निर्धारण में विशेष दक्षता हासिल है।
प्रशासनिक स्थिरता का संदेश
राज्य सरकार का यह फैसला साफ संकेत देता है कि वह प्रशासनिक स्थिरता और अनुभव को तवज्जो देना चाहती है। आगामी महीनों में बजट निर्माण, नई नीतियों का कार्यान्वयन और विभिन्न केंद्रीय परियोजनाओं की निगरानी जैसे महत्वपूर्ण कार्य सामने हैं, ऐसे में एक अनुभवी अधिकारी की मौजूदगी सरकार के लिए सहायक होगी।
सेवा विस्तार को लेकर अमिताभ जैन का नाम अब छत्तीसगढ़ की नौकरशाही के इतिहास में दर्ज हो गया है। यह पहली बार है जब कोई मुख्य सचिव सेवा विस्तार पर कार्यरत रहेगा। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इस कार्यकाल में वे किन नई उपलब्धियों को जोड़ पाते हैं।
