Advertisement Carousel

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर मुख्यमंत्री ने किया डॉक्टरों का सम्मान, कहा – ‘आपके समर्पण से ही बनेगा स्वस्थ छत्तीसगढ़’


रायपुर, 1 जुलाई 2025।
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि “चिकित्सकों की अटूट सेवा भावना का स्वस्थ छत्तीसगढ़ के निर्माण में अहम योगदान है।” उन्होंने इस मौके पर कोविड-19 के दौरान सेवा करते हुए दिवंगत हुए 14 चिकित्सकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों को सम्मानित किया।

स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम, मेडिकल कॉलेज रायपुर में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों की सेवा और समर्पण को नमन करते हुए कहा, “हमारे डॉक्टरों ने कोरोना संकट हो या सुदूर अंचलों की चुनौतियाँ – हर मोर्चे पर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है। सेवा को धर्म मानने वाले इन योद्धाओं को सरकार का पूरा समर्थन हमेशा रहेगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टरों का जीवन कठिन होता है – लंबी ड्यूटी, मानसिक दबाव और कभी-कभी सीमित संसाधनों में भी उन्हें काम करना पड़ता है, फिर भी वे पीछे नहीं हटते। “हमारे समाज को स्वस्थ और सुरक्षित रखने में चिकित्सकों की भूमिका सबसे अग्रणी है,” उन्होंने कहा।

गुणवत्तापूर्ण सेवाएं हमारी प्राथमिकता : स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की नीति केवल स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाना नहीं, बल्कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण बनाना है। उन्होंने कहा, “जब पूरा देश लॉकडाउन में था, तब हमारे डॉक्टर जान की परवाह किए बिना डटे रहे – यही उनकी असली पहचान है।”

जायसवाल ने जानकारी दी कि इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 109 संविदा चिकित्सकों तथा 563 अनुबंधित एमबीबीएस बांड चिकित्सकों को नियुक्ति एवं पदस्थापना आदेश प्रदान किए गए हैं। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही शेष 92 एमबीबीएस बांड और 157 पीजी विशेषज्ञ चिकित्सकों के आदेश भी जारी होंगे।

भावुक क्षणों से भरा रहा कार्यक्रम

कार्यक्रम का सबसे भावुक क्षण वह रहा जब मुख्यमंत्री ने कोविड महामारी में जान गंवाने वाले 14 चिकित्सकों के परिजनों को मंच पर सम्मानित किया। पूरा सभागार भावनाओं से अभिभूत हो गया और तालियों की गूंज ने डॉक्टरों के बलिदान को श्रद्धांजलि दी।

स्वास्थ्य सचिव और आयुक्त का संबोधन

स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया ने कहा कि यह आयोजन केवल रस्म नहीं, बल्कि समर्पित चिकित्सकों के प्रति राज्य की कृतज्ञता है। वहीं, स्वास्थ्य सेवाएं आयुक्त प्रियंका शुक्ला ने सभी चिकित्सकों, छात्रों और उपस्थित गणमान्य अतिथियों का आभार जताया।

कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू, इंद्र कुमार साहू, गुरु खुशवंत साहेब, रायपुर महापौर मीनल चौबे, सीजीएमएससी अध्यक्ष दीपक म्हस्के सहित राज्यभर से आए चिकित्सक, स्वास्थ्य अधिकारी एवं मेडिकल छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!