रायपुर, 5 जुलाई 2025।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर के निमोरा स्थित ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि “पंचायती राज संस्थाएं ग्रामीण विकास की रीढ़ हैं। इच्छाशक्ति हो तो एक व्यक्ति भी पूरे जिले की तस्वीर बदल सकता है।”
मुख्यमंत्री ने अपने संघर्षपूर्ण जीवन और पंच से मुख्यमंत्री बनने की यात्रा साझा करते हुए जनसेवा की भावना को प्राथमिक बताया। उन्होंने डॉ. अच्युत सामंत और नानाजी देशमुख के जनकल्याण कार्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि सेवा की भावना से बड़ा कोई साधन नहीं।
बस्तर के मुलेर गांव का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह एक पंचायत गठन और राशन दुकान खोलने से वहाँ के लोगों का जीवन आसान हुआ। साथ ही नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए पुनर्वास नीति की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पंचायत प्रतिनिधियों को कानून, योजनाओं और आर्थिक विकास के क्षेत्रों की जानकारी लेकर व्यावहारिक सुधार की दिशा में काम करने की सलाह दी। उन्होंने दुग्ध उत्पादन जैसे आर्थिक कार्यों पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने पंचायत उपबंध मार्गदर्शिका, पंचमन पत्रिका और संबंधित पठन सामग्री का विमोचन भी किया। इस अवसर पर सचिव भीम सिंह, प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारीक सिंह, संचालक श्रीमती प्रियंका महोबिया और पी.सी. मिश्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने संस्थान परिसर में मौलश्री पौधा भी रोपा।
