बलरामपुर, 10 जुलाई |
राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बलरामपुर जिले में पदस्थ पटवारी महेंद्र कुजूर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, पटवारी महेंद्र कुजूर सीमांकन (भूमि चिन्हांकन) के एवज में 15 हजार रुपये की अवैध मांग कर रहा था। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने योजना बनाकर जाल बिछाया और आरोपी को शंकरगढ़ रेस्ट हाउस में रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।
फिलहाल पटवारी से पूछताछ की जा रही है, और इस पूरे मामले में अन्य संभावित संलिप्त अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
ACB की यह कार्रवाई क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश मानी जा रही है।
