वीर शिवाजी वार्ड में मांगलिक भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ की घोषणा
रायपुर, 12 जुलाई |
रायपुर पश्चिम के विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने शनिवार को वीर शिवाजी वार्ड (क्रमांक 16) और ठाकुर प्यारेलाल वार्ड (क्रमांक 40) में आयोजित जन चौपाल में नागरिकों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे राजनीति में नाम या पद के लिए नहीं, जनसेवा के उद्देश्य से आए हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया और बिजली, पानी, सड़क, नाली, पेंशन, राशन, स्कूल भवन सहित अनेक मुद्दों को उठाया। विधायक ने कहा, “मैं 24 घंटे जनता के लिए उपलब्ध हूं, मेरा दरवाजा सबके लिए खुला है।”
विधायक मूणत ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड भी सार्वजनिक किया और बताया कि रायपुर पश्चिम में ₹175.89 लाख की लागत से वीर शिवाजी वार्ड में विभिन्न कार्य स्वीकृत हैं, जिनमें से कई पूरे हो चुके हैं और शेष प्रगति पर हैं।
वीर शिवाजी वार्ड में घोषित विकास कार्य –
1 करोड़ की लागत से मांगलिक भवन निर्माण की घोषणा – खमतराई क्षेत्र में सभी समाजों के उपयोग के लिए भवन बनेगा। भूमि चिह्नांकन के निर्देश दिए गए।
अब तक पूर्ण कार्य – ₹25 लाख (स्कूल, झूलाघर, रैन बसेरा आदि में सुधार)
प्रगति पर कार्य – ₹136.89 लाख (सड़क-नाली, स्कूल कक्ष, मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण आदि)
प्रस्तावित कार्य – ₹14 लाख (ग्रंथालय, योग कक्ष, मंदिर सौंदर्यीकरण)
ठाकुर प्यारेलाल वार्ड में ₹270 लाख के कार्य प्रगति पर –
डंगनिया तालाब सौंदर्यीकरण, सामाजिक भवन, जिम, स्कूलों में सायकल स्टैंड, अतिरिक्त कक्ष, रंगाई-पुताई, मरम्मत कार्य शामिल।
