भैंसतरा (बलौदा) में दर्दनाक हादसा, स्कूल से लौटकर नहाने गए थे बच्चे
भैंसतरा/बलौदा, 12 जुलाई |
शनिवार को जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के पास स्थित तालाब में नहाने गए चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल हैं। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतकों की पहचान इस प्रकार की गई है:
पुष्पांजली श्रीवास (8 वर्ष)
तुषार श्रीवास (5 वर्ष)
ख्याति केंवट (6 वर्ष)
अंबिका यादव (6 वर्ष)
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चारों बच्चे शनिवार को स्कूल से लौटने के बाद दोपहर 1 से 3 बजे के बीच खेलने के बहाने घर से निकले थे और गांव के पास स्थित तालाब में नहाने चले गए। तालाब की गहराई का अंदाज़ा न होने के कारण चारों बच्चे डूब गए। जब काफी समय बीतने के बाद भी बच्चे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। तालाब किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पलें मिलने पर अनहोनी की आशंका हुई। ग्रामीणों ने तत्परता से तालाब में बच्चों की तलाश की और चारों के शव बाहर निकाले।
बलौदा पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को बलौदा स्वास्थ्य केंद्र भेजकर पोस्टमॉर्टम कराया गया। मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि यह घटना दोपहर के समय की है। मृतकों में पुष्पांजली और तुषार सगे भाई-बहन हैं जबकि अन्य दो अलग-अलग परिवारों से हैं।
